बेग़म खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज मे बड़ी धूम धाम से वार्षिक उत्सव मनाया gaya

*बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज में बड़ी धूमधाम के साथ वार्षिक उत्सव मनाया गया* *रिपोर्ट :- बब्लू* बस्ती ! जनपद आज दिनांक 18 फरवरी 2025 को विद्यालय में वार्षिक उत्सव कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद आलम अध्यक्ष सैयद हुसैन अहमद सदस्य नसीमा खातून सदस्य तफज्जुल हुसैन सदस्य सदर मोहम्मद ईबरार सदस्य मोहम्मद अकरम की गरिमामयी उपस्थित रही कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय को विद्यालय की छात्राओं अरीबा जैनब सौम्या साहिब रिया अंशिका शिवानी मरियम चांदनी ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत प्रस्तुत कर किया क्या । तत्व पश्चात विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद आलम ने विद्यालय की मेधावी छात्राओं जिन्होंने खेलकूद गाइड कला विज्ञान आदि प्रतियोगिता में प्रतिभा कर उत्कृष्ट उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशांत पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती मुस्लिमां खातून ने विद्यालय प्रबंधक एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारीओ को कार्यक्रम में उपस्थित होकर छात्राओं का उत्साह वर्धन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की प्रवक्ता श्रीमती अलका पांडे ने इनके अतिरिक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती शबाना अंजुम, श्रीमती अलसबा श्रीमती रीता देवी, श्रीमती नुसरत, फातिमा, श्रीमती आरिफा खाटून,श्रीमती नजराना बातुल, श्रीमती नाजिश, शकील, श्रीमती प्रेमलता, श्रीमती मालिक सबा, अफजल, श्रीमती खालिदा परवीन, श्रीमती सावित्री उपाध्याय, श्रीमती हुमा सदफ, शकील, कुमारी परवीन, रचना सिंह, इकरम फातिमा, आदि का विशेष योगदान रहा।

Bablu news of india 24

2/18/20251 min read

My post content